fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : शराब ठेके के खिलाफ नगरवासी लामबंद, विरोध-प्रदर्शन, सड़क पर जेसीबी खड़ाकर किया चक्काजाम

चंदौली। डीडीयू नगर के कोतवाली क्षेत्र के कूड़ा बाजार चौकी अंतर्गत वार्ड नंबर 2 हनुमानपुर रावत बस्ती में महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं ने शराब ठेके के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और छोटी जेसीबी खड़ाकर सड़क जाम कर दिया। इससे मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया। किसी अधिकारी के मौके पर न पहुंचने से लोगों में आक्रोश है।

घनी आबादी वाले क्षेत्र में शराब ठेका खोले जाने से स्थानीय लोग नाराज हैं। उनका कहना है कि इससे माहौल खराब हो रहा है और समाज पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। विरोध जताने के लिए लोगों ने पहले भी डीएम, एसडीएम, कोतवाल और विधायक को पत्र सौंपा था, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी शराब ठेके को लेकर विवाद हो चुका है। विगत वर्षों में एक महिला की हत्या भी इसी विवाद के चलते हुई थी, जिससे क्षेत्र में तनाव बढ़ गया था।

प्रदर्शनकारी घंटों तक धरना स्थल पर डटे रहे, लेकिन कोई भी प्रशासनिक अधिकारी या पुलिस मौके पर नहीं पहुंचा। इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश और बढ़ गया। विरोध प्रदर्शन के बाद भी अधिकारियों की चुप्पी से लोगों में असंतोष बना हुआ है। प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि प्रशासन जल्द से जल्द ठेका बंद कराए, अन्यथा आंदोलन तेज किया जाएगा।

Back to top button