
चंदौली। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। चहनियां ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति खराब होने पर डीएम ने एमओआईसी का वेतन रोकने की कार्रवाई की। वहीं सदर एमओआईसी को जमकर फटकार लगाई। डीएम ने सदर एमओआईसी को बदलने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि गर्भवती महिलाओं की ट्रैकिंग और संस्थागत प्रसव को बढ़ावा दिया जाए। आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड जारी करने की प्रगति में सुधार लाने के कड़े निर्देश दिए गए। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक जांच सुनिश्चित करने और निक्षय मित्रों के माध्यम से मरीजों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया। उन्होंने आशा कार्यकत्रियों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 108 और 102 एंबुलेंस सेवाओं की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मरीजों को त्वरित और प्रभावी सेवा प्रदान की जाए। परिवार नियोजन, नियमित टीकाकरण और अंधता निवारण कार्यक्रम के तहत मोतियाबिंद ऑपरेशन को प्रभावी ढंग से संचालित करने पर बल दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा संचालित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को पारदर्शिता के साथ दिया जाए।
बैठक के दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, चाहनियां के खराब प्रदर्शन पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी जाहिर की और जब तक सभी पैरामीटरों पर सुधार नहीं होता, तब तक उनका वेतन रोकने का निर्देश दिया। इसके अलावा, सदर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को तत्काल हटाकर किसी जिम्मेदार डॉक्टर की नियुक्ति करने के आदेश दिए गए। बैठक में हेल्थ डैशबोर्ड, मातृ एवं बाल स्वास्थ्य, आयुष्मान भारत, पीएमएमवीवाई, जननी सुरक्षा, मातृ वंदना योजना, आशा इंसेंटिव, ओपीडी व आईपीडी स्थिति और प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बेड ऑक्यूपेंसी की गहन समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत सांई, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वाई. के. राय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, सभी सीएचसी/पीएचसी प्रभारी चिकित्सक एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।