fbpx
वाराणसी

वाराणसी : अतीक अहमद को शेर बता कर सोशल मीडिया पर शेयर किया था पोस्ट, युवक गिरफ्तार

वाराणसी। अतीक अहमद को शेर बताने वाले एक युवक को कैंट पुलिस ने नदेसर के गड़हिया पोखरा स्थित उसके घऱ से गुरुवार की रात गिरफ्तार किया है। आरोपित बस का नंबर टेकर है। आरोपित मोहम्मद आलम उर्फ मोनू पहलवान ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की थी।

इसमें उसने लिखा था- पिंजरे में कैद शेर का शिकार किया है कभी खुले शेर का शिकार करना। तुम्हारी नस्लें तक तबाह हो जाएंगी। स्टोरी में उसने अतीक और अशरफ की तस्वीर भी लगाई थी। साथ ही दोनों का नाम लिखते हुए ‘RIP’ लिखकर रोने की इमोजी लगाई थी।

इसका स्क्रीनशॉट एक यूजर ने कमिश्नरेट पुलिस को भेजते हुए शिकायत कर दी। रात में ही हरकत में आई पुलिस ने मो आलम को नदेसर से गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने बताया कि वह प्रयागराज में नंबर टेकर है। पार्टनरशिप में बस भी चलवाता है। पुलिस ने शांति भंग में उसका चालान किया है। उसने यह पोस्ट क्यों डाली इसकी भी जांच की जा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!