fbpx
वाराणसी

वाराणसी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, साढ़े सात लाख के प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के साथ 2 गिरफ्तार

वाराणसी। मकर संक्रांति का त्यौहार नज़दीक आते ही चोरी छिपे प्रतिबंधित चाइनीज मांझे का करोबार भी तेज हो रहा है। वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट भी चाइनीज मंझा बेचने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ अभियान चला रही है। मंगलवार को भी मंडुआडीह पुलिस ने लगभग साढ़े सात लाख रुपये के प्रतिबंधित चाइनीज मांझा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

मंडुआडीह थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मड़ौली चौकी प्रभारी सौरभ पांडेय ने पुलिस टीम के साथ चांदपुर लोहता सड़क शिवनगर कॉलोनी मोड़ के पास से प्रतिबंधित चाइनीज मांझे को गाड़ी में लोडिंग करते वक्त 63 गत्ता 2111.74 किलोग्राम प्रतिबंधित मांझा के साथ आरोपी अफजल खान निवासी लल्लापुरा और सरफराज निवासी ठठेरी बाजार, गोलघर को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर सौरभ पांडेय, सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार पांडेय, कॉन्सटेबल सूर्यभान सिंह, हेड कॉस्टेबल सुरेश कुमार सरोज, कॉन्सटेबल दीपक कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई।

Back to top button