fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः गो रक्षकों ने किया अलीनगर थानाध्यक्ष का घेराव, एसआई पर दुर्व्यवहार का आरोप

संवाददाताः रंधा सिंह

चंदौली। अलीनगर थाने के एसआई पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय गो रक्षा वाहिनी के सदस्यों ने रविवार को अलीनगर थानाध्यक्ष का घेराव किया। दारोगा की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिसकर्मी पर गो तस्करी में संलिप्तता का आरोप लगाया।


राष्ट्रीय गो रक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी प्रिंस कुमार जायसवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे जानकारी मिली कि तस्करों के कब्जे से मुक्त कराए गए गोवंश थाने के बाहर असहाय अवस्था में पड़े हैं। सूचना के बाद वाहिनी के पदाधिकारी थाने पहुंचे। थाना प्रभारी की गैरमौजूदगी में एसआई श्रीकांत पांडेय वहां मौजूद थे। उनके कहा गया कि गोवंशों को कंटेनर से बाहर निकालकर चारे और दवा की व्यवस्था करनी चाहिए। इसपर दारोगा भड़क गए। कहा कि तुम लोग खुद यह काम क्यों नहीं करते। हालांकि बाद में थानाध्यक्ष ने गायों को बाहर निकलवाया और चारे की व्यवस्था कराई। दूसरे दिन संगठन के एक सदस्य दुधारू गायों को पाहले के उद्देश्य से थाने पहुंचे तो एसआई ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। जानकारी होते ही बड़ी संख्या में गो रक्षक थाने पहुंच गए और थाना प्रभारी का घेराव करने के साथ ही एसपी से भी बजरिए फोन मामले की शिकायत की। एसपी ने उचित कार्रवाई की बात कही है। जबकि थानाध्यक्ष ने एसआई के कृत्य पर खेद प्रकट किया

Back to top button