
चंदौली । रोजगारपरक कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान करने वाली संस्था न्यू मीडियाकॉम एकेडमी के पीडीडीयू नगर स्थित प्रांगण में बुधवार को वार्षिक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, डैडीज़ इंटरनेशनल स्कूल और इन्वेस्टिंग डैडी के संस्थापक एवं एल.टी.पी. कैलकुलेटर के आविष्कारक डॉ. विनय प्रकाश तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि जैसे शुरुआती दौर में कम्प्यूटर शिक्षा ने विद्यार्थियों के करियर को नई दिशा दी, वैसे ही आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सीखने वाले विद्यार्थी आने वाले वर्षों में सफलता की ऊँचाइयों को छुएंगे। उन्होंने कहा कि न्यू मीडियाकॉम एकेडमी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर और आसपास के क्षेत्रों के विद्यार्थियों को रोजगारपरक शिक्षा देकर प्रतिष्ठित संस्थानों में अवसर प्राप्त करने योग्य बनाया है।
विशिष्ट अतिथि, डैडीज़ इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंध निदेशक एवं प्रिंसिपल डॉ. अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि बीते दो दशकों से मीडियाकॉम संस्था विद्यार्थियों को रोजगारपरक शिक्षा उपलब्ध करा रही है, जो अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने बताया कि उनके विद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के कारण यह महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे राज्यों के विद्यार्थियों की पहली पसंद बन गया है। यहां तक कि कक्षा 7 के विद्यार्थी भी एआई चैटबॉट बनाने में सक्षम हो रहे हैं।
धन्यवाद ज्ञापित करते हुए संस्था के प्रबंध निदेशक सत्यप्रकाश तिवारी ने कहा कि मीडियाकॉम विद्यार्थियों को टैली और ट्रिपल-सी जैसी शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न एक्स्ट्रा करिकुलर गतिविधियों में भागीदारी का अवसर देता है, जिससे उनका सर्वांगीण विकास संभव हो पाता है।
प्रतियोगिता में पुरस्कार प्राप्त करने वालों में रंजीत सिंह, गुंजा, तौहीद अंसारी, विवेक सोनी, स्वाति, अदिति पाण्डेय, अराध्या पाठक, सार्थक, प्रिंसी दुबे, शुभम गुप्ता एवं श्रेयांस पाठक शामिल थे। वहीं, इंटरनल एकेडमिक असेसमेंट में किशन, आयनैन मेराज, करन पटेल, सुरुचि सिंह एवं पायल यादव शामिल रहे ।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में हिमांशी, अनामिका, कृतिका चक्रवर्ती, आरज़ू खान और सुहानी कुमारी ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
संस्था के पदाधिकारी सुमित जेटली, संदीप कुमार, दीपक शर्मा, सोनम गुप्ता, आकाश एवं अंशिका गुप्ता ने कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाई। संचालन स्वाति और सोनम यादव ने किया।