fbpx
वाराणसी

Varanasi News : ट्रक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर कटवा दिया 5 लाख 70 हजार का चालान! चालाकी देख आपका भी दिमाग हो जाएगा आउट

वाराणसी। ट्रक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर 5 लाख 70 हजार का चालान कटवाने वाले ट्रक ड्राइवर को वाराणसी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जी हां, आपने सही पढ़ा इस चालाक ड्राइवर ने फर्जी नंबर का सहारा लेकर 5 लाख 70 हजार का चालान कटवा दिया था। ये सभी चालान डाफी टोल प्लाजा से ही हुआ। आरोपी का नाम है रोहित कुमार यादव जो खरसहन दीदारगंज आजमगढ़ का रहने वाला है। तो चलिए जानते हैं, कैसे पकड़ा गया ये फर्जी ड्राइवर।

जानकारी के अनुसार, चौबेपुर थाना क्षेत्र के जुझारपट्टी के रहने वाले सराजूद्दीन 12 चक्का ट्रक मुंबई महाराष्ट्र में चलवाते हैं, जिसका नंबर यूपी 50 बीटी 4762 है। इसी गाड़ी का फर्जी नंबर प्लेट लगाकर फास्ट टैग बनाकर यूपी 83 टी 7914 के चालक ने फर्जी फासटैग के सहारे 5,70,000 का टैक्स कटवा दिया। सभी चालान डाफी टोल प्लाजा से हुआ।

जानकारी होने पर सराजुद्दीन रविवार की शाम अपने सहयोगियों के साथ टोल प्लाजा पर पहुंचा। इस दौरान ट्रक चालक सोनभद्र की तरफ से लाल बालू लोड करके आया। टोल प्लाजा पर पहुंचते ही खाते से पैसा कटते ही सराजुद्दीन टोल कर्मियों की मदद से ट्रक चालक को पकड़ लिया और मौके पर उसकी जमकर पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस आरोपी के खिलाफ कूट रचित धोखाधड़ी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर आगे कि कार्रवाई करने में जुट गई।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!