fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाशिक्षा

चंदौलीः शिक्षक संघ चुनाव को लेकर उत्साह, प्राथमिक शिक्षक चुनेंगे अपना नेतृत्वकर्ता

तरुण भार्गव
चंदौली।  उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर चकिया सहित जिले के ब्लॉकों में आगामी 11 अक्टूबर को होने जा रहे शिक्षक संघ के चुनाव को लेकर अभी से गहमागहमी शुरू हो गई है। शिक्षकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। सोमवार को चकिया नगर स्थित एक लान में बैठक कर चुनाव चुनाव कराने संबंधी शीर्ष नेतृत्व के फैसले का स्वागत किया।
शिक्षकों ने कहा चुनाव के माध्यम से शिक्षकों को अपना नेतृत्वकर्ता चुनने की अधिकार मिलेगा। वर्षों से चली आ रही मनोनयन की प्रथा बंद होगी। शिक्षक नेता अजय गुप्ता ने कहा जो शिक्षक चुनाव जीतकर अध्यक्ष होगा वह हर शिक्षक की आवाज बनेगा तथा शिक्षकों की मांग को संघर्ष में तब्दील कर हक़ और हुक़ूक़ की लड़ाई लड़ेगा। शिक्षकों के मत से जीता हुआ अध्यक्ष चकिया से लेकर लखनऊ तक शिक्षक वर्ग की समस्याओं को उचित पटल पर रखेगा। बैठक में
राजेश पटेल, ओमप्रकाश भारती, वीरेंद्र मोहन सिंह, राम दिलाश, बाबूलाल मौर्य, दीपक द्विवेदी, अनिल यादव, विनय सिंह, श्यामबिहारी सिंह, स्वामी नाथ यादव, ओमप्रकाश दुबे, राकेश इस्माइलपुर, राजदेव, जितेंद्र तिवारी, नरेश कुमार, शैलेश गुप्ता, अशोक प्रजापति, नोडल सुनील पटेल, अरविंद कौशल, ज्ञानी ओमप्रकाश आदि उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!