fbpx
वाराणसी

Nikay Election : वाराणसी में मेयर पद के लिए 12 और पार्षद के 676 दावेदार, अंतिम दिन 585 पार्षद प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

वाराणसी। नगरीय निकाय चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को पर्चा दाखिला के लिए भारी भीड़ देखने को मिली। कलेक्ट्रेट में महापौर पद के लिए 6 दिन में जहां 4 पर्चे दाखिल हुए थे वहीं अंतिम दिन 8 पर्चे दाखिल हुए इसमें भाजपा, सपा, बसपा और आप के प्रत्याशी शामिल रहे। इस तरह 6 दिनों में कुल 12 पर्चे दाखिल हुए हैं।

वाराणसी मेयर पद के नामांकन में शामिल होते  वरिष्ठ भाजपा नेता अरविंद त्रिपाठी

वहीं नगर निगम के पांच जोनल कार्यालयों में नामांकन को लेकर भारी भीड रही। अंतिम दिन कुल 585 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। पूर्व के 5 दिनों में दाखिल नामांकन पत्रों को मिला कर 100 वार्डों में कुल 676 प्रत्याशी उतर चुके हैं। इन सभी महापौर व पार्षद के पर्चों की जांच 18 अप्रैल को होगी।

वहीं, 20 को नाम वापसी और 21 को प्रतीक आवंटन किया जाएगा। बसपा के मेयर पद के प्रत्याशी सुभाष चंद मांझी ने पर्चा दाखिल किया। महापौर पद का एक निर्दल प्रत्याशी सुबह 11 बजे ही एडीएम प्रशासन के न्यायालय कक्ष में बने नामांकन स्थल में प्रवेश किया। बीजेपी के महापौर प्रत्याशी अशोक तिवारी ने 4 सेट में पर्चा दाखिल किया। सपा प्रत्याशी ओपी सिंह का एक अन्य सेट नामांकन पत्र एक महिला समर्थक 3 बजने में 1 मिनट पहले लेकर पहुंची।

जोनवार पार्षद पद के लिए किए गए नामांकन
आदमपुर 95
भेलूपुर 214
दशाश्वमेध 131
कोतवाली 40
वरुणापुल जोन 196
कुल 676

Back to top button