
वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में केंद्र सरकार (Central Government)के सफलतम 09 वर्ष पूर्ण होने पर शहर दक्षिणी विधानसभा के सभी 24 वार्डों में पूर्व मंत्री व विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने गुरुवार (Thursday) से नौ दिवसीय स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। 30 जून तक चलने वाले अभियान में शहर दक्षिणी विधानसभा के प्रत्येक वार्ड के कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह के साथ गली मुहल्ले में स्वच्छता कार्यक्रम के पहले दिन भागीदारी की।
क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने के लिए जन जागरण भी किया. नीलकंठ तिवारी ने वार्ड दुर्गाकुंड में तथा वार्ड जैतपुरा में स्वच्छता अभियान में भागीदारी की। उन्होंने क्षेत्र में जनसंपर्क कर स्वच्छता के लिये लोगों से अपील भी की। मोदी सरकार के सफलतम 09 वर्ष से संबंधित पत्रक का वितरण किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री नीलकंठ ने कहा कि 09 वर्ष भारत के लिए गौरवकाल का वर्ष रहा है। इन 09 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में भारत ने विश्व पटल पर अनेकों कार्य करके अग्रणी स्थान पाया है।
उन्होंने बताया कि 24 वार्डों में वार्ड दुर्गाकुंड में अक्षयबर सिंह, वार्ड पिशाचमोचन में बृजराज कुंवर आशु, वार्ड पितृकुण्ड में अमरेश गुप्ता उमंग, वार्ड सूर्यकुंड में अंनतराज गुप्ता, वार्ड आदिविशेश्वर में इन्द्रेश सिंह, वार्ड बिंदु माधव में नलिन नयन मिश्र, वार्ड दशाश्वमेध में नरसिंह दास, वार्ड चेतगंज में श्रवण गुप्ता, वार्ड गोला दीनानाथ में संजय केशरी, वार्ड पियरी में राजीव सिंह, वार्ड ईश्वरगंगी में कृष्ण कुमार गुप्ता, वार्ड मध्मेश्वर में संतोष सैनी, वार्ड बागेश्वरी देवी में विवेक जायसवाल, वार्ड हनुमान फाटक में रोहित जायसवाल, वार्ड राजघाट में विजय सोनकर, वार्ड कोनिया में दीपक कुशवाहा, घसियारी टोला में विष्णु यादव, कृतिवासेश्वर में सुरेश चौरसिया, कालभैरव वार्ड में रोशन गुजरात ,बलुआबीर में प्रदीप केशरी, वार्ड कमलगढ़हा में संदीप कुशवाहा, वार्ड छित्तनपूरा मोहनलाल केवट तथा वार्ड कच्चीबाग में शाहिद अफरीदी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
नीलकंठ तिवारी ने बताया कि आज से अगले 09 दिनों तक विधानसभा के सभी 24 वार्डों के अलग-अलग क्षेत्रों में इसी तरह स्वच्छता अभियान किया जाएगा। इस दौरान केंद्र सरकार (Central Government)के सफलतम 09 वर्षों की उपलब्धियां गिनाई जाएंगी।