ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला को राजकीय महिला चिकित्सालय में नहीं मिले चिकित्सक, जाना पड़ा जिला अस्पताल रेफर

REPORTER: रंधा सिंह

चंदौली। राजकीय महिला चिकित्सालय मुगलसराय के चिकित्सक सुधरने का नाम नहीं ले रहे। यहां के चिकित्सकों और चिकित्साकर्मियों की लापरवाही जग जाहिर है। शुक्रवार को महिला को लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ा। प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला अस्पताल पहुंची तो एक भी चिकित्सक मौजूद नहीं था। कर्मचारियों के भरोसे अस्पताल चल रहा था। गौ रक्षा वाहिनी के प्रिंस कुमार ने क्षेत्रीय विधायक को मामले से अवगत कराया। बहरहाल महिला को प्रसव के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

काली महाल पीडीडीयू नगर निवासी रेनू गर्भावस्था के दौरान राजकीय महिला चिकित्सालय में जांच आदि करा रही थी। शुक्रवार को प्रसव पीड़ा होने पर पति के साथ अस्पताल पहुंची तो पता चला कि एक भीर चिकित्सक मौजूद नहीं है। चिकित्सक तो दूर स्टाफ नर्स भी नहीं थीं। महिला परेशान हो गई। थोड़ी देर बाद वहां गौ रक्षा वाहिनी के प्रिंस कुमार जायसवाल पहुंचे। पूरी जानकारी लेने के बाद उन्होंने विधायक रमेश जायसवाल को मामले से अवगत कराया। बाद में महिला को जिला अस्पताल रेफर किया गया।

सीएमओ से करेंगे शिकायत, लापरवाही बर्दाश्त नहींः विधायक
मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल का कहना है कि सरकारी अस्पताल में डाक्टर का नहीं रहना घोर लापरवाही है। इस संबंध में सीएमओ से बातकर शिकायत दर्ज कराई जाएगी। लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

Back to top button
error: Content is protected !!