
चंदौली। बलुआ क्षेत्र के सढ़ान स्थित पुलिया बदहाली की हालत में है। यह पुलिया सढ़ान को मजदहा से जोड़ती है और प्रतिदिन सैकड़ों लोग इसी रास्ते से आवागमन करते हैं।
पुलिया पर रेलिंग न होने के कारण हर वक्त हादसे का खतरा बना रहता है। स्थानीय लोगों ने कई बार प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से शिकायत की, लेकिन अब तक किसी ने सुध नहीं ली।
ग्रामीणों का कहना है कि यहां पहले भी कई लोग पुलिया से गिरकर घायल हो चुके हैं। मनीष यादव (फौजी मनमौजी) ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिया की मरम्मत बेहद जरूरी है।
रेलिंग नहीं बनाए जाने से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। चेतावनी दी कि यदि जल्द ही पुलिया की मरम्मत नहीं कराई गई तो ग्रामीण धरना-प्रदर्शन करेंगे।
विरोध करने वालों में मनीष यादव, विशाल यादव, शाह आलम अंसारी, हैदर खान, निशार खान उर्फ डब्लू, तूफानी यादव, अनिल यादव आदि ग्रामीण शामिल रहे।