
चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के तहत पुलिस ने कामयाबी हासिल करते हुए दो शातिर वाहन चोरों को पकड़ा। उनके पास से चोरी की दो बाइकें बरामद की गईं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विनोद कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मुख्यालय पर गश्त कर रहे थे। उसी दौरान मण्डी चौकी से करीब 50 मीटर की दूरी पर सटीक सूचना पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका गया। तलाशी के दौरान उनके पास से दो चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद हुईं, जिनके रजिस्ट्रेशन नंबर क्रमशः UP65EC8272 (अपाचे) और UP67M2703 (पैशन प्रो) हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इदरीश पुत्र जलालद्दीन (20 वर्ष) एवं शिवम यादव पुत्र मनोज यादव (19 वर्ष), निवासी ग्राम रेवसा, थाना कन्दवा के रूप में हुई। पूछताछ में दोनों ने बताया कि ये मोटरसाइकिलें उन्होंने पं. कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल परिसर से चुराई थीं और बिहार में बेचने की फिराक में थे। पुलिस की तत्परता से वे पकड़ में आ गए।
दोनों अभियुक्तों के खिलाफ पूर्व में भी थाने में आपराधिक मामले दर्ज हैं। उनके विरुद्ध अब आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में एसआई देवेन्द्र बहादुर सिंह, हेडकांस्टेबल विजय कुमार गौड़, संजीत शाह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।