क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली: प्राइवेट स्कूल के शिक्षक की पत्नी का फंदे से लटकता मिला शव, आठ के खिलाफ मुकदमा

चंदौली। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के दरियापुर गांव में शनिवार दोपहर 27 वर्षीय विवाहिता का कमरे में साड़ी के फंदे से लटकता शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका के भाई ने पति, जेठ, जेठानी ,दो ननद सहित आठ लोगों के खिलाफ कोतवाली में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया है।

कैलावर गांव के स्व. विरेन्द्र यादव की पुत्री शशिकला की शादी वर्ष 2017 में दरियापुर में स्व. बचाउ यादव के पुत्र जयशंकर उर्फ टनमन उर्फ अमित यादव से हुई थी। शशिकला को एक पुत्र चार वर्षीय ज्ञान कुमार और एक पुत्री दो वर्षीय सोनपरी है। ग्रामीणों के अनुसार पिछले कुछ महीनों से पति पत्नी के बीच अनबन चल रहा थी। अमित यादव गांव से कुछ दूर एक स्कूल में प्राईवेट शिक्षक हैं। शनिवार सुबह विवाहिता का शव कमरे में फंदे से लटकता मिला। घटना से परिजनों सहित गांव में सनसनी फैल गयी। सूचना पाकर मृतका के भाई भोला यादव और रविकांत यादव पहुंच गए। भाईयों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने व मारने का आरोप लगाते हुए पति जयशंकर उर्फ अमित यादव, भाई घनश्याम यादव, जेठानी, ननद और कुछ पड़ोसियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। कोतवाल विनोद मिश्रा ने बताया कि आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!