चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौली: उपनिदेशक ने पकड़ी लापरवाही, डीपीआरओ ने ग्राम पंचायत अधिकारी को किया निलंबित

चंदौली। लापरवाही पर चहनियां विकास खंड के ग्राम पंचायत ओरवा में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी केसरी कुमार यादव को निलंबित कर दिया गया है। बीते 28 मई को उपनिदेशक पंचायत ने चहनियां ब्लॉक के कई गावों का निरीक्षण किया। ओरवा गांव में बड़े पैमाने पर लापरवाही और अनियमितता देखने को मिली। पंचायत भवन का निर्माण शुरू नहीं कराया गया था। ग्राम पंचायत चकिया भूपौली में सामुदायिक शौचालय का रखरखाव ठीक नहीं पाया गया। निरीक्षण के समय ग्राम पंचायतों के अभिलेख प्रस्तुत नहीं किए गए। ग्राम सचिवालय में निर्देश के बावजूद आवश्यक सामग्री क्रय नहीं की गई थी। लिहाजा उपनिदेशक पंचायत ने लापरवाही पर ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे ने केसरी कुमार यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय अनुशासनिक कार्रवाई के लिए अपर जिला पंचायत राज अधिकारी को जांच सौंप दी है।

Back to top button