
चंदौली। लापरवाही के आरोप में डीपीआरओ ने चहनियां ब्लाक के ग्राम पंचायत टांडाकला में तैनात सफाईकर्मी को निलंबित कर दिया है। डीपीआरओ ने ग्राम पंचायत में निर्मित पंचायत भवन का निरीक्षण किया। भीतर का नजारा देखा तो हैरान रह गए। कमरों में महीनों से झाड़ू तक नहीं लगाई गई थी। झाले लगे थे। कंपोजिट विद्यालय में भी काफी गंदगी थी। शौचालय भी गंदे पाए गए। पूछने पर सफाईकर्मी संतोष कुमार ने दो टूक कहा कि वह सफाई नहीं करता है। पंचायत भवन और स्कूल में झाड़ू भी नहीं लगाता है। डीपीआरओ ने उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। डीपीआरओ ने सफाईकर्मी से जवाब तलब करने के साथ सहायक विकास अधिकारी सकलडीहा को जांच सौंपी है। ताकि अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सके।

