fbpx
क्राइमचंदौली

नए साल के जश्न के प्लान पर पुलिस ने फेरा पानी, तस्करों से बरामद 70 लाख की शराब, जालंधर से झारखंड जा रही थी शराब की खेप

चंदौली। नए साल के जश्न में खूब जाम छलकेंगे। इसको लेकर तस्करों ने भी शराब की तस्करी तेज कर दी है, लेकिन चंदौली पुलिस ने उनके मंशूबों पर पानी फेर दिया। पुलिस ने 70 लाख की शराब के साथ तस्करों को धर-दबोचा। शराब की खेप पंजाब के जालंधर से झारखंड ले जायी जा रही थी।

 

 

एसपी डा. अनिल कुमार ने बताया कि बबुरी एसओ गौड़िहार तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सर्विलांस स्वाट टीम प्रभारी हरिनारायण पटेल भी मौके पर पहुंच गए। मुखबिर से सूचना मिली कि तस्कर शराब की खेप लेकर जालंधर से गढ़वां झारखंड जाने की फिराक में हैं। इस पर पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस अकोड़वा चट्टी तिराहे के सड़क ब्रेकर के पास घेरेबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद एक कंटेनर आता दिखा। पुलिस ने चालक को वाहन रोकने का इशारा किया, वह आगे निकल गया। वहीं वाहन खड़ाकर खुद भागने की कोशिश करने लगा। इस पर पहले मुस्तैद से पुलिसकर्मियों ने घेरेबंदी कर उसे धर-दबोचा। पुलिस ने मनजीत सिंह पुत्र सन्तोष सिंह निवासी बी 27 वाई डीडी ए फ्लेट जहांगीरपुरी थाना महेन्द्रा पार्क, नार्थ वेस्ट (दिल्ली) को पकड़ा गया। कंटेनर की तलाशी लेने पर 481 पेटी अवैध शराब (236 पेटी इम्पीरियल ब्लू एक पेटी मे 12 बोतल प्रति बोतल 750 ML , 245 पेटी इम्पीरियल ब्लू ब्राण्ड प्रति पेटी 24 अदद बोतल प्रत्येक बोतल में 375 ML) बरामद हुआ। कन्टेनर का वास्तविक रजिस्ट्रशन नं0  HR55S0474 मोनू कुमार गुप्ता पुत्र सुनील कुमार गुप्ता वर्तमान पता वीपीओ सधौरा वाईएनआर/सब्जीमण्डी रफीगा औरंगाबाद बिहार यमुना नगर 135001 स्थाई पता सब्जी मण्डी रफीगंज औरंगाबाद बिहार-824125 चेचिस नं0 MAT448202D5B01529 व इंजन नं0 31B84096446 पाया गया। बरामद शराब की कीमत लगभग 65 लाख रुपये आंकी गई है। वहीं सदर कोतवाली पुलिस ने नवहीं पुलिया के पास से तस्करों से पांच लाख की शराब बरामद की। वहीं पटना के शास्त्रीनगर थाना के रावंशी निवासी राजकुमार, बिहार के अरवल जिले के पिपरी चकिया के मधुरेश शर्मा, पटना के आदित्यराज, रवि कुमार और पटना के पाटलीपुत्र के प्रमोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

 

Back to top button