चंदौलीराज्य/जिलाशिक्षा

ठंड ने किया बेहाल, 12वीं तक के स्कूल आठ जनवरी तक बंद

 

चंदौली। कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। ऐसे में जिलाधिकारी संजीव सिंह ने 12वीं तक के सभी विद्यालयों को आठ जनवरी तक बंद करने का निर्देश दिया है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इसका कड़ाई से पालन कराने की हिदायत दी है।

जिले में पारा आठ डिग्री के आसपास पहुंच गया है। शाम होते ही घना कोहरा के साथ ही कड़ाके की ठंडे से लोग बेहाल हो गए हैं। स्कूल जाने में छोटे-छोटे बच्चों को काफी परेशानी हो रही थी। सुबह के वक्त घना कोहरा होने की वजह से हादसे की आशंका भी बनी रहती है। इसको देखते हुए जिलाधिकारी ने स्कूलों को आठ तारीख तक बंद रखने का निर्देश दिया है। यह आदेश सभी बोर्डों के स्कूलों पर लागू होगा। वैसे, शासन के निर्देश पर परिषदीय स्कूल 14 जनवरी तक बंद हैं। अब 12वीं तक के सरकारी व कान्वेंट समेत सभी विद्यालय बंद रहेंगे। आदेश का पालन न करने वाले विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करेगा।

Back to top button
error: Content is protected !!