fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : जयंती पर याद किए गए पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी, विज्ञान क्लब ने लगाई नव प्रवर्तन प्रदर्शनी

चंदौली। चकिया स्थित आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज में पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर सोमवार को जिला विज्ञान क्लब की ओर से नव प्रवर्तन प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विधायक कैलाश आचार्य तथा नगर पंचायत अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने इसका शुभारंभ किया। प्रदर्शनी में कुल 55 प्रदर्शन प्रस्तुत किए गए तथा लगभग 300 लोगों ने प्रतिभाग किया। इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

प्रदर्शनी में प्रथम स्थान धानापुर के अनुराग कुशवाहा,द्वितीय स्थान सकलडीहा के शिवम यादव तथा तृतीय स्थान चकिया के विवेक कुमार ने प्राप्त किया। वहीं 10 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रदर्शनी में निर्णायक के रूप में डॉक्टर मुकेश कुमार श्रीवास्तव,श्रीमती उषा तथा डॉक्टर शोभिता वरिष्ठ परामर्शदात्री रहे। इसमें पंजीकरण एवं प्रमाण पत्र लेखन बृजेश कुमार मिश्रा प्रधानाचार्य राजकीय हाईस्कूल देवरी कला तथा हरेंद्रनाथ यादव प्रधानाचार्य राजकीय हाई स्कूल उदितपुर सुर्रा ने किया।

इस अवसर पर विधायक ने कहा की गुरु का महत्व जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सर्वोपरि होता है और गुरु के बताए मार्ग पर चलना प्रत्येक छात्र के लिए गौरव और सफलता के मानक तय करता है। प्रदर्शनी में मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर अखिलेश कुमार पांडेय वरिष्ठ चिकित्सक, प्रसिद्ध पर्यावरणविद डॉ परशुराम सिंह, समाजसेवी धीरेंद्र कुमार सिंह तथा आयुष पाठक ने अपने विचार व्यक्त किए। अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य डॉ राजेश कुमार सिंह यादव व धन्यवाद ज्ञापन जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक डॉक्टर कृष्ण मुरारी सिंह ने किया।

Back to top button