fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली पहुंचे केंद्रीय मंत्री, बोले, विश्वकर्मा समाज के उत्थान के लिए काम कर रही सरकार

चंदौली। सदर ब्लाक के नरसिंहपुर खुर्द गांव स्थित लान में सोमवार को विश्वकर्मा गौरव सम्मान एवं श्रद्धाजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्र नाथ पांडेय और वाराणसी के भाजपा जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। केंद्रीय मंत्री ने केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों व कार्यों का बखान किया। विश्वकर्मा समाज के लोगों को भरोसा दिलाया कि केंद्र व प्रदेश सरकारें उनके उत्थान की दिशा में काम कर रही है।

 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश की पीएम और यूपी के सीएम उनके समाज के उत्थान के लिए संकल्पित हैं। ऐसे में विश्वकर्मा समाज के लोगों का सामाजिक और आर्थिक उत्थान तेजी से होगा। हालांकि पिछली सरकारों ने विश्वकर्मा समाज के लोगों को वोट बैंक के रूप में जरूर प्रयोग किया, लेकिन विश्कर्मा समाज की हित में कोई काम नहीं किया। विश्वकर्मा समाज के लोगों ने देश की आजादी से लेकर अब तक हमेशा अपनी उपयोगिता को साबित किया हैं। इस समाज के लोग परंपरागत रूप से कुशल कारीगर होते हैं। उन्होने कार्यक्रम के आयोजन में वाराणसी के भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा और श्रीकांत विश्वकर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका की जमकर साराहना की। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विश्कर्मा समाज के लिए कई योजनाएं संचालित की है। इस दौरान आजमगढ़ के भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, विधायक कैलाश आचार्य, विजय विश्वकर्मा, कालिका विश्वकर्मा,काशीनाथ सिंह, ओपी सिंह, सुनील विश्वकर्मा, ओमप्रकाश विश्कर्मा सोमारू उपस्थित रहे। संचालन श्रीकांत विश्वकर्मा ने किया।

 

Back to top button