
जय तिवारी
चंदौली। पीडीडीयू नगर के रवि नगर में मंगलवार की शाम 32 वर्षीय महिला रेलकर्मी का शव उसके कमरे में मिला। विधवा महिला दो अन्य महिला रेल कर्मियों के साथ किराए के मकान में रहती थी और डीडीयू जंक्शन पर बतौर पॉइंट मैन काम करती थी। महिला के गले पर निशान मिले हैं जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।

बिहार के औरंगाबाद निवासी खुशबू कुमारी रेलकर्मी पति की मौत के बाद मृतक आश्रित के तौर पर डीडीयू जंक्शन पर नौकरी करती थी। वह रवि नगर में नानक मल के घर में किराए का कमरा लेकर रहती थी। उसके साथ दो और महिला रेलकर्मी रहती थी, जो पतियों की मौत के बाद मृतक आश्रित तौर पर रेलवे में नौकरी करती हैं। खुशबू की 8 साल की बेटी अपने नाना के साथ औरंगाबाद रहती है। मंगलवार को साथ रहने वाली दो महिला रेलकर्मी काम पर गई थीं जबकि खुशबू घर पर अकेली थी। शाम को तकरीबन छह बजे साथ रहने वाली महिला रेलकर्मी कमरे पर आई तो खुशबू बेड पर अचेत अवस्था में मिली। गले पर किसी चीज से कसने के निशान थे। वह बगैर किसी को बताए खुशबू को लेकर रेलवे के लोको अस्पताल पहुंची जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। रेलवे के अधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी। सीओ अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है महिला के गले पर कुछ निशान मिले हैं जिससे उसकी मौत स्वभाविक नहीं लग रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी।
 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					

