
चंदौली। अच्छी खबर है। वाराणसी को चंदौली से जोड़ने वाले राजघाट पुल पर आवागमन पहले की तरह चलता रहेगा। मरम्मत कार्य को अनिश्चितकाल के लिए स्थित कर दिया गया है। यातायात पुलिस चंदौली ने पूर्व में लागू किया गया यातायात डायवर्जन आदेश अग्रिम आदेश तक निरस्त कर दिया गया है। पुल से वाहनों की आवाजाही सामान्य रूप से शुरू हो गई है।
यातायात पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करते हुए सुचारु आवागमन में सहयोग करें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो और यातायात व्यवस्था बनी रहे।

