
चंदौली। झारखंड निवासी 30 वर्षीय गणेश का पैर सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था। कई अस्पतालों और डॉक्टरों ने जांच के बाद उनका पैर काटने की सलाह दी थी। परिवार हताश था, लेकिन 23 अगस्त 2025 को वे गणेश को लेकर मेटिस हॉस्पिटल पहुंचे।
यहां वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम ने मरीज की रिपोर्ट और स्थिति का गहन अध्ययन किया और योजनाबद्ध तरीके से उपचार शुरू किया। 24 अगस्त 2025 को क्रॉस लेग फ्लैप एवं स्किन ग्राफ्टिंग तकनीक का प्रयोग करते हुए सफल ऑपरेशन किया गया। इसके जरिए न केवल जटिल सर्जरी को अंजाम दिया गया, बल्कि मरीज का पैर भी बचा लिया गया।
इस ऑपरेशन में डॉक्टर आशुतोष, डॉक्टर दीपक, डॉक्टर हिमांशु, ओटी स्टाफ अर्श और उनकी पूरी टीम की अहम भूमिका रही। चेयरमैन सुभाष तुलस्यान ने इस सफलता को आधुनिक तकनीक और टीमवर्क की बड़ी उपलब्धि बताया।