क्राइमचंदौली

मुगलसराय में बड़ी वारदात: बड़े दवा कारोबारी को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर

 

चंदौली। मुगलसराय में मंगलवार रात अज्ञात बदमाशों ने पापुलर मेडिकल स्टोर के संचालक रोहिताश पाल उर्फ रोमी (45) को गोली मार दी। घटना उस समय हुई जब वे जीटी रोड स्थित अपनी दुकान बंद कर स्कूटी स्टार्ट कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे। तभी एक युवक ने पीछे से आकर उन्हें निशाना बनाया और गोली मारकर धर्मशाला गली की ओर पैदल ही फरार हो गया।

गोली चलने की आवाज से आसपास अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने घायल कारोबारी को तुरंत निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

रोहिताश पाल स्टेशन गेट नंबर 2 के सामने पापुलर मेडिकल स्टोर संचालित करते हैं और क्षेत्र के बड़े दवा कारोबारियों में गिने जाते हैं। पुलिस ने घटनास्थल की जांच की है और बदमाश की तलाश में टीमों को लगाकर मामले की जांच तेज कर दी है। वारदात से पूरे नगर में सनसनी फैल गई है।

Back to top button