
रिपोर्ट रंधा सिंह
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चकिया तिराहा स्थित गंजी प्रसाद मूर्ति के पास से मुगलसराय कोतवाली टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए दोनों तस्कर कुशीनगर जिले के रहने वाले हैं। वे उड़ीसा से गांजा की खेप लाकर ऑटो में बिहार ले जाने की फिराक में थे। बिहार में इसे खपाने की पूरी तैयारी की जा रही थी।