चंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: मानव उत्थान सेवा समिति के सत्संग में बही अध्यात्म की बयार, भंडारे का भी आयोजन

चंदौली।  मानव उत्थान सेवा समिति की ओर से बुधवार शाम पीडीडीयू नगर के पराहूपुर स्थित प्रिया नगर कॉलोनी में सत्संग समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मानव धर्म के प्रणेता सद्गुरुदेव सतपाल महाराज के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। सत्संग के समापन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर काशी से पधारी साध्वी सुजाता बाई ने कहा कि सतयुग से कलियुग तक महान विभूतियों ने मानव को नकारात्मक प्रवृत्तियों से ऊपर उठकर अपने सत्-चित्-आनंद स्वरूप को पहचानने की प्रेरणा दी है। वहीं प्रयागराज से आए महात्मा सारथानंद ने ज्ञान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अज्ञान के अंधकार से मानव समाज को सत्पुरुष ही मुक्त कर सकते हैं। साध्वी महादेवी बाई व महात्मा अवधेशानंद ने भी विचार रखे। इस अवसर पर बसपा विधायक सतीश कुमार यादव उर्फ पिंटू, सिविल बार एसोसिएशन के पूर्व जिला महामंत्री वीरेंद्र प्रताप सिंह दाढ़ी, डा. संतोष यादव, एसपी यादव, किशोर, बचानी देवी, डा. धर्मेंद्र, अनिल यादव, उपेंद्रनाथ सिंह, त्रिभुवन, डा. विवेक आदि थे।

Back to top button
error: Content is protected !!