
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के एक गांव में 18 वर्षीय दलित वर्ग की युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना के बाद पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
बीते शनिवार रात गांव के कुछ युवकों ने घर के बाहर सो रही युवती को जबरन उठा लिया और घर से कुछ दूर सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म किया। पीड़िता ने यह बात परिजनों को बताई, जिसके बाद परिवार थाने पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। एसपी के निर्देश पर पुलिस सक्रिय हुई और दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।