
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के मोहरागंज चौकी अंतर्गत सेवड़ी मरई गांव की निवासी नौरंगी देवी का मकान मोहरगंज बाजार के पास निर्माणाधीन है। बताया जा रहा है कि बीती रात भारी बारिश के बीच चोरों ने उनके घर के बाहर लगा हैंडपंप उखाड़ लिया। इसके साथ ही मकान में रखी लोहे की सामग्री भी चुरा ले गए।
घटना के समय बाबा कीनाराम जन्मोत्सव का अंतिम दिन होने के कारण पूरा क्षेत्र मेले में व्यस्त था। इसी मौके का फायदा उठाकर चोरों ने पहले से नजर गड़ाए सामान पर हाथ साफ कर दिया। फिलहाल इस मामले की सूचना अभी तक प्रशासन को नहीं दी गई है।