ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली: धूप व गर्मी से मिलेगी राहत, चार दिन तक बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, आकाशीय बिजली का भी रहेगा प्रकोप

 

चंदौली। एक दिन की बारिश के बाद तीखी धूप व उमसभरी गर्मी लोगों को खासा परेशान कर रही है। इससे आजमन बेहाल हैं। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो जल्द ही गर्मी से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने 28 जून से एक जुलाई तक यानी चार दिन बारिश का अलर्ट जारी किया है। हल्की बूंदाबादी से शुरू होने वाला बारिश का सिलसिला चार दिनों तक जारी रहने की संभावना है।

चार दिन पहले जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई थी। तेज हवा के साथ बरसात से मौसम खुशनुमा हो गया था, लेकिन अगले दिन ही चटख धूप खिल गई। इससे मौसम में नमी की मात्रा बढ़ गई। इसकी वजह से उमसभरी गर्मी से लोग बेहाल हो गए। मौसम विशेषज्ञों ने 26 जून से ही मानसून की बारिश शुरू होने की संभावना जताई थी, लेकिन उनका पूर्वानुमान सही साबित नहीं हो सका। मौसम विभाग ने 28 जून से लेकर एक जून तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। राज्य कृषि मौसम केंद्र के प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 28 जून से एक जुलाई तक बारिश की संभावना है। इस दौरान रुक-रुककर बरसात होती रहेगी। इस दौरान आकाशीय बिजली का भी प्रकोप दिखेगा।

इस बार बिलंब है मानसून कृषि विशेषज्ञों की मानें तो इस बार मानसून काफी देरी से आ रहा है। इसका असर खेती-किसानी पर भी पड़ सकता है। जिले में लगभग सवा लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में धान की खेती होती है। यदि मानसून की अच्छी बरसात नहीं हुई तो किसानों को काफी दिक्कत झेलनी पड़ेगी। पानी के अभाव में धान की रोपाई का काम पिछड़ जाएगा। इसका असर उत्पादन पर भी पड़ेगा।

Back to top button
error: Content is protected !!