fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : केंद्रीय मंत्री से मिले चंदौली के युवा, बोले, 5 साल नहीं हुई पुलिस भर्ती, यूपी में बढ़ाई जाए उम्र सीमा

चंदौली। जिले के युवाओं का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को केंद्रीय मंत्री और सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय से मिला। इस दौरान पत्रक सौंपकर यूपी पुलिस भर्ती में उम्र की सीमा में छूट देने की मांग की। कहा कि पिछले पांच साल से पुलिस भर्ती नहीं हुई। वहीं यूपी में अधिकतम उम्र की सीमा 22  साल ही है। यहां भी युवाओं को तीन साल की छूट दी जाए। केंद्रीय मंत्री ने युवाओं को भरोसा दिलाया कि इसको लेकर मुख्यमंत्री से मांग करेंगे।

 

युवाओं ने कहा कि यूपी में पुलिस भर्ती की प्रक्रिया 2018 से ही लंबित है। 2020 व 2021 में भी कोरोना की वजह से भर्ती नहीं हुई। यूपी में भर्ती की अधिकतम उम्र सीमा 22 साल है, जबकि अन्य प्रांतों में 25 साल है। उम्र सीमा कम होने की वजह से काफी संख्या में युवा इससे वंचित हो जा रहे हैं। कहा कि राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश, बिहार की भांति यूपी में भी कांस्टेबल भर्ती में उम्र में तीन साल की छूट प्रदान की जाए। ताकि युवाओं का भला हो सके। केंद्रीय मंत्री और सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय ने भरोसा दिलाया कि इस मुद्दे पर सीएम योगी आदित्यनाथ से वार्ता करेंगे। युवा इस मुद्दे को लेकर बिछिया धरना स्थल पर सभा व जिलाधिकारी के माध्यम से भी मुख्यमंत्री को पत्रक सौंपेंगे।

Back to top button