fbpx
वाराणसी

Varanasi News : दोस्तों संग मार्कंडेय महादेव दर्शन करने आया था युवक, गंगा में डूबने से मौत

वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के मार्कंडेय महादेव मंदिर दोस्तो संग दर्शन करने आए सूरज पटेल (25) नाम के युवक की गंगा में डूबने से मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से घंटों बाद शव को बाहर निकलवाया।

जानकारी के अनुसार, मृतक सूरज सारनाथ के सरिया परशुरामपुर का रहने वाला था।  वह रविवार की रात मार्कंडेय महादेव मंदिर आया था। सोमवार की सुबह मार्कंडेय महादेव घाट पर नहाते वक्त अचानक पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया, और डूबने से उसकी मौत हो गई।

सूरज के साथ उसके दोस्त लकी, सोनू यादव, प्रमोद राजभर, मंगल राजभर, रोहित कनौजिया साथ में थें। दोस्तों ने इसकी सूचना कैथी मार्कंडेय महादेव चौकी पर दी। सूचना पाकर मौके पर कैथी चौकी इंचार्ज और प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से 4 घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकलवाया। मृतक के परिजनों को सूचना देने के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!