fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाविधान सभा चुनाव

चकिया, घोरावल व दुद्धी विधानसभा में दो घंटे कम मतदान, आयोग ने जारी कर दिया फरमान

चंदौली। नक्सल प्रभावित रहे चकिया, घोरावल व दुद्धी विधानसभा क्षेत्र में दो घंटे कम मतदान होगा। निर्वाचन आयोग ने सुदूर इलाकों में स्थित इन विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात से शाम चार बजे तक ही मतदान कराने का आदेश दिया है। जिले की मुगलसराय, सकलडीहा व सैयदराजा विधानसभा में सुबह सात से शाम छह बजे तक वोट पड़ेंगे। जिला प्रशासन आयोग के फरमान के बाद इसकी तैयारी में जुटा है।

दरअसल, चकिया विधानसभा के अंतर्गत नौगढ़ का इलाका डेढ़ दशक पहले तक नक्सली हिंसा की आग में झुलस चुका है। सोनभद्र जिले के दुद्धी व घोरावल विधानसभाओं का क्षेत्र भी पर्वतीय व दुरूह है। ऐसे में इन विधानसभा क्षेत्रों में पोलिंग पार्टियों के पहुंचने और वापसी में भी काफी समय लगेगा। वहीं मतदाताओं को भी दिक्कत होगी। इसको देखते हुए आयोग ने सुबह सात से शाम चार बजे तक ही मतदान कराने का आदेश दिया है। ताकि समय से पोलिंग पार्टियां पहुंचकर स्ट्रांग रूम में ईवीएम जमा करा सकें। उप जिला निर्वाचनन अधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि चकिया विधानसभा में दो घंटे कम मतदान होगा। यहां सुबह सात से शाम चार बजे तक मतदान होगा। इसको लेकर आयोग ने आदेश भेजा है। आयोग के आदेश का अक्षरशः पालन कराया जाएगा।

मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम
सुदूर इलाके व बर्नेबल बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। यहां पुलिस व पीएसी के साथ ही केंद्रीय सुरक्षा बलों को भी तैनात किया जाएगा। वहीं कमजोर नेटवर्क वाले 13 मतदान केंद्रों पर वायरलेस सेट के साथ सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। ताकि त्वरित गति से सूचनाएं भेज सकें।

रूट चार्ट के अनुसार बूथों पर जाएंगी पोलिंग पार्टियां
पोलिंग पार्टियां रूट चार्ट के अनुसार बूथों पर भेजी जाएंगी। निर्वाचन विभाग ने बूथों का रूट चार्ट बनाया है। इसी रास्ते से जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट और अधिकारी भी बूथों पर जाएंगे। बूथों पर जाने वाले इन रास्तों व पुलों की मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!