fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

CHANDAULI NEWS: मंशा हास्पिटल में नवजात की मौत मामले की जांच को सीएमओ ने गठित की टीम, बोले दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

चंदौली। कमालपुर स्थित मंशा हास्पिटल में नवजात की मौत मामले को सीएमओ ने गंभीरता से लिया है। एडिशनल सीएमओ की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच टीम गठित कर दी है। टीम जांच करने अस्पताल पहुंच चुकी है। सीएमओ डा. वाईके राय ने बताया कि जांच में जो भी दोषी मिलेगा सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये है पूरा मामला
अवहीं गांव निवासी खुर्शीद ने अपनी गर्भवती पत्नी सोनी खातून को प्रसव पीड़ा होने पर गुरुवार की रात आठ बजे मंशा हास्पिटल में भर्ती कराया। रात नौ बजे सोनी ने बच्चे को जन्म दिया। खुर्शीद के चाचा मैनुद्दीन अंसारी का आरोप है कि प्रसव के बाद बच्चा पूरी तरह स्वस्थ था। सब लोग काफी खुश थे। लेकिन कुछ ही घंटों के बाद चिकित्सकों ने बिना कुछ बताए बच्चे को एनआईसीयू में भर्ती कर दिया। हमलोगों को बताया गया कि बच्चा ठीक है। लेकिन पूरी रात कोई चिकित्सक या कर्मचारी बच्चे को देखने नहीं आया। जबकि बच्चे का पिता खुर्शीद एनआईसीयू के दरवाजे के बाहर ही बैठा रहा। भोर में लगभग तीन बजे चिकित्सक आए तो बताया कि बच्चे की हालत गंभीर है। इसे किसी बड़े अस्पताल में ले जाइए। हमलोग एनआईसीयू में घुसे तो कमरा पूरी तरह से तप रहा था। उसमें खड़े रहना भी मुश्किल हो रहा था। बच्चे में किसी भी तरह की कोई हलचल नहीं हो रही थी। बावजूद डाक्टर के बताए अनुसार हम मुगलसराय पहुंचे जहां चिकित्सक ने बताया कि बच्चा डेढ़ दो घंटे पहले ही मर चुका है। परिजन वापस मंशा अस्पताल पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। आरोप लगाया कि बच्चे की मौत पूरी तरह से चिकित्सक की लापरवाही के चलते हुई है।

सीएमओ ने गठित की जांच टीम
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वाईके राय ने बताया कि मंशा अस्पताल में नवजात की मौत के मामले को गंभीरता से लिया गया है। एडिशनल सीएमओ के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गई है जो तत्काल जांच कर पूरे मामले से अवगत कराएगी। जो भी दोषी पाया जाएगा सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!