ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : मुगलसराय में सिक्स लेन सड़क की मांग तेज, पीडब्ल्यूडी दफ्तर पर बोलेंगे धावा, बजाएंगे ढोल, मचाएंगे शोर  

चंदौली। मुगलसराय में सिक्स लेन सड़क निर्माण की मांग को लेकर नगरवासी 11 फऱवरी को लोक निर्माण विभाग एक्सईएन दफ्तर पर धावा बोलेंगे। इस दौरान वहां तरह-तरह के वाद्ययंत्र बजाकर ध्वनि पैदा करेंगे। ताकि इसकी गूंज लखनऊ में बैठे सत्ता के हुक्मरानों तक पहुंच सके। अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक ने लोगों से उक्त तिथि पर शंख, ढोल, नगाड़ा, झाला, थाली, चम्मच, प्लेट आदि लेकर पहुंचने का आह्वान किया है।

 

मिनी महानगर जाम की समस्या से जूझ रहा है। ऐसे में नागरिकों ने सिक्स लेन सड़क की मांग को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है। इसी क्रम में 11 फरवरी  को सुबह 11:00 बजे पीडब्ल्यूडी कार्यालय मुगलसराय पर शंखनाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक ने बताया कि सरकार की मंशा मुगलसराय में सिक्स लेन सड़क बनाने की थी, लेकिन स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता के कारण इसे केवल फोरलेन तक सीमित कर दिया गया।

 

उन्होंने कहा कि फोरलेन बनने से जाम की समस्या जस की तस बनी रहेगी। प्रशासन से कई दौर की वार्ताएं हो चुकी हैं। एक्सईएन पीडब्ल्यूडी राजेश कुमार, एसडीएम मुगलसराय और जिलाधिकारी निखिल टी फुंटे से सिक्स लेन सड़क को लेकर बातचीत की गई, यहां तक कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी दो पत्र भेजे जा चुके हैं। बावजूद इसके, प्रशासन अब तक सिक्स लेन बनाने को तैयार नहीं हुआ है।

 

संतोष कुमार पाठक ने कहा कि जब हम लोग सिक्स लेन सड़क की मांग उठाते हैं, तो प्रशासन हमें एफआईआर और जेल की धमकी देता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन का मौन तोड़ने और शासन तक जनता की आवाज पहुंचाने के लिए 11 फरवरी को शंखनाद किया जाएगा। उन्होंने जनता से अपील की कि वे अपने साथ शंख, ढोल, नगाड़ा, झाल या अन्य ध्वनि करने वाले वाद्ययंत्र लेकर आएं। यदि ये उपलब्ध न हों, तो थाली, प्लेट और चम्मच से आवाज करें, ताकि इसकी गूंज लखनऊ तक पहुंचे और मुख्यमंत्री इस सड़क को सिक्स लेन बनाने का निर्णय लें।

Back to top button
error: Content is protected !!