
चंदौली। बलुआ गंगा पुल के पास बुधवार की रात बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया जबकि एक अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है।
बलुआ थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि पुलिस टीम रात को गस्त कर रही थी। बलुआ गंगा पुल के पास राजस्थान का नंबर लगा ट्रक आता दिखाई दिया। पुलिस ने ट्रक को रुकने का इशारा किया तो उसमें बैठे बदमाशों ने टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने भी जवाब में गोली चलाई एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया जबकि एक अन्य अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला। ट्रक में स्कॉर्पियो लदी थी और एटीएम लूटने का सामान पड़ा था। पुलिस के अनुसार बदमाश एटीएम लूटने वाले गिरोह के सदस्य हैं। जिस बदमाश को गोली लगी है उसकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है। एसपी और क्षेत्राधिकारी के मौके पर पहुंचने की सूचना है।