क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, साड़ी से कसा था गला, हत्या की आशंका, एसपी ने किया मौका मुआयना

अलीनगर क्षेत्र के मवई निवासी सीमा यादव के पति प्रकाश यादव की एक वर्ष पूर्व मौत हो गई। हालांकि सीमा पिछले 15 वर्षों से पति से अलग होकर दो बच्चों के साथ मायका हृदयपुर में रह रही थी। नगर के लाट नंबर एक में साफ सफाई का काम करती थी।
  • संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत
  • साड़ी से कसा था गला, हत्या की आशंका
  • एसपी आदित्य लांग्हे ने मौके पर पहुंचकर घटना के बाबत पूछताछ की

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत हृदयपुर नया ब्रिज के पास बुधवार की शाम 38 वर्षीय महिला का संदिग्ध हाल में शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका का गला साड़ी से कसा था। महिला की शिनाख्त मवई खुर्द निवासी सीमा यादव के रूप में हुई, जो पीडीडीयू नगर के लाट नंबर एक में साफ-सफाई का काम करती थी। एसपी आदित्य लांग्हे ने मौके पर पहुंचकर घटना के बाबत पूछताछ की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण साफ हो पाएगा। हालांकि लोग हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे हैं।

 

अलीनगर क्षेत्र के मवई निवासी सीमा यादव के पति प्रकाश यादव की एक वर्ष पूर्व मौत हो गई। हालांकि सीमा पिछले 15 वर्षों से पति से अलग होकर दो बच्चों के साथ मायका हृदयपुर में रह रही थी। नगर के लाट नंबर एक में साफ सफाई का काम करती थी। गुरुवार की शाम गांव के पास ही निर्माणाधीन डीएफसीसी रेलवे लाइन के पिलर संख्या 51 के पास बने गड्ढे में सीमा का शव पानी में उतराया मिला। लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। महिला का गला उसी की साड़ी से कसा हुआ था, जिससे हत्या का आशंका जताई जा रही है। सीओ आशुतोष ने बताया कि महिला की मौत संदिग्ध है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कारण स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!