
चंदौली। विकसित भारत–विकसित उत्तर प्रदेश @2047 अभियान के तहत शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशभर के ग्राम प्रधानों, पंचायत सदस्यों और पंचायत सहायकों से वर्चुअल संवाद किया। इस संवाद का उद्देश्य प्रदेश को विकसित बनाने के लिए जमीनी स्तर से सुझाव लेना और ग्राम पंचायतों को बेहतर बनाने की दिशा में मार्गदर्शन देना रहा।
प्रदेश से चुने गए 20 ग्राम प्रधानों में चंदौली जिले के धानापुर विकासखंड की ग्राम पंचायत मिर्जापुर के ग्राम प्रधान राजेश सिंह भी शामिल रहे। इस दौरान पंचायत भवन में ग्राम प्रधान, पंचायत सदस्य और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा कि “विकसित भारत की बुनियाद ग्राम पंचायतों से ही रखी जाएगी। जब ग्राम पंचायतें और क्षेत्र पंचायतें विकसित होंगी, तभी प्रदेश और देश को विकसित बनाने का सपना साकार होगा।” उन्होंने ग्राम प्रधानों को स्वच्छता और उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रेरित करते हुए बेहतर कार्य करने पर बधाई भी दी।
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे सरकार द्वारा जारी QR कोड स्कैन कर या https://samarthuttarpradesh.up.gov.in पर जाकर अपने बहुमूल्य सुझाव साझा करें। जिलों से भेजे गए सुझावों में से तीन श्रेष्ठ सुझाव देने वालों को जनपद स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।