fbpx
weatherचंदौली

Weather Alert : पश्चिमी विक्षोभ बिगाड़ रहा मौसम, बारिश और ओलावृष्टि के आसार, जानिये क्या है मौसम विभाग का अलर्ट

चंदौली। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। पिछले दो दिनों से आसमान में बादलों की आवाजाही के बाद मंगलवार को बारिश हुई। वहीं जिले में कई इलाकों में ओले भी गिरे। इससे फसलों को नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग के अनुसार तीन मार्च तक मौसम ऐसा ही रहेगा। दो मार्च को यूपी में बारिश के साथ ही ओलावृष्टि के आसार हैं।

राज्य कृषि मौसम केंद्र के प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव मध्य भारत के ऊपर अवस्थित प्रतिचक्रवात के पूर्वी दिशा में स्थानांतरित होने के फलस्वरूप बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं। बताया कि निचले क्षोभमण्डल में बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर से आने वाली नमीयुक्त हवाओं का समागम होने तथा इनकी मध्य क्षोभमंडलीय पछुवा हवाओं के साथ प्रतिक्रिया के चलते 1 मार्च से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 30-40 किमी./घंटा की रफ़्तार से तेज झोंकेदार हवा एवं मेघगर्जन/वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम वर्षा का दौर शरू होगा। 2 मार्च की सुबह तक इसके पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों तक फैल जाने एवं रुक-रुक कर 3 मार्च तक जारी रहने की संभावना है। उन्होंने बताया कि 4 मार्च से इसमें कमी आने की सम्भावना है। इस दौरान 2 मार्च को कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की भी आशंका है। उपरोक्त भू-भौतिकीय परिस्थितियों के प्रभाव से आसमान साफ़ होने के कारण आगामी 2-3 दिनों के दौरान प्रदेश के न्यूनतम तापमान में 2-3°C की गिरावट, जबकि अधिकतम तापमान में 2-4°C का उछाल आने की संभावना है। 1 मार्च के बाद बादलों की आवाजाही एवं बारिश के कारण अधिकतम तापमान में फिर से गिरावट आने जबकि न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। इसी क्रम में चंदौली में भी 02 मार्च से बादलों की आवाजाही आरंभ होने तथा 03-04 मार्च के दौरान बूंदाबादी के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।

Back to top button