GK अपडेटचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली में और बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, जानिए ताजा अपडेट

चंदौली। मौसम का मिजाज अभी और बिगड़ने वाला है। भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान आंकड़ो के अनुसार 28 से एक सितंबर के बीच जनपद के कुछ स्थानों पर मध्यम से तेज वर्षा होने की संभावना है। इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे। औसत अधिकतम तापमान 31 से 35 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेंटीग्रेड रहने का अनुमान है। इस दौरान आर्द्रता 87 से 95 फीसद के मध्य रहेगी। मध्य तथा सामान्य से तेज गति से ज्यादातर पूर्व दिशा की ओर हवा चलेगी।

किसानों को कृषि वैज्ञानिकों की सलाह
वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र डा. एसपी सिंह और मौसम विशेषज्ञ कृष्ण मुरारी पांडेय के अनुसार जिले के किसान अत्यधिक वर्षा के अनुमान को देखते हुए सब्जियों की फसलों में जल निकास की व्यवस्था करें। धान और गन्ना की फसल में सिंचाई रोक दें और किसी भी प्रकार के रसायनों का छिड़काव न करें।

Back to top button
error: Content is protected !!