
लखनऊ। लीजिए इंतजार खत्म हुआ। राज्यपाल के निर्देश पर राज्य निर्वाचन आयोग जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग 15 जून से तीन जुलाई के बीच होगी। इस चुनाव के बाद ब्लाक प्रमुख पद के चुनाव कराए जाएंगे। इसके साथ ही जिलों में अध्यक्ष पद की हाट सीट के लिए सरगर्मी बढ़ गई है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम मई महीने में ही घोषित हो चुके हैं। जबकि कोरोना के चलते जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख पद के चुनावों को टाल दिया गया था। इसके बाद से ही लोग अधिसूचना का इंतजार कर रहे थे। बहरहाल अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार ने अधिसूचना जारी करने के साथ ही 15 जून के तीन जुलाई के बीच हर हाल में चुनाव कराने के निर्देश दिए हैं। हालांकि आयोग ने अभी विस्तृत कार्यक्रम जारी नहीं किया है। इसतरह प्रदेश के जिला पंचायत अध्यक्ष के 75 पदों पर चुनाव का रास्ता साफ हो गया है। राजनीति के दिग्गज पंचायत अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद पर खुद काबिज होने या अपने खासमखास को बैठाने की जुगत में पहले से ही जुटे हुए हैं। अधिसूचना जारी होने के बाद सरगर्मी और बढ़ेगी।