चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः पूर्व विधायक ने आवास पर फहराया काला झंडा, बोले किसान का बेटा हूं

चंदौली। सैयदराजा के पूर्व विधायक व सपा नेता मनोज सिंह डब्लू किसानों के समर्थन में एक बार फिर मुखर हुए। कृषि कानून के खिलाफ आंदोलनतर किसान यूनियन के काला दिवस मनाए जाने के आह्वान पर पूर्व विधायक ने सैयदराजा स्थित अपने आवास पर काला झंडा फहराते हुए पुरजोर विरोध दर्ज कराया। हुंकार भरते हुए कहा कि तीन काले कानून के विरोध में किसान सड़कों पर उतर रहे हैं। आखिरी दम तक उसके साथ खड़ा रहूंगा। सरकार को किसान विरोधी कानून वापस लेना ही होगा।
पूर्व विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार में किसानों का लगातार उत्पीड़न हो रहा है। जो कानून किसानों के हित में नहीं है, जिसका किसान पूरजोर विरोध कर रहे हैं। ऐसे कानून को सरकार को वापस ले लेना चाहिए। लेकिन पूंजीपतियों को लाभ देने के लिए सरकार ऐसा नहीं कर रही है। कहा कि समाजवादी पार्टी अपने मुखिया अखिलेश यादव के नेतृत्व में किसानों के अधिकार की लड़ाई लड़ रही है और आगे भी संघर्ष करती रहेगी। मैं भी एक किसान का बेटा हूं और किसानों के दर्द को अच्छी तरह से समझता हूं। सरकार जबतक यह काला कानून वापस नहीं ले लेती आंदोलन जारी रहेगा। कहा जब बात किसानों के हक ही है तो वे संघर्ष से पीछे नहीं हटेंगे।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!