fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाशिक्षा

चंदौलीः नोट लेके आपन जनि बेचिहा इमनवा हो, बेचिहा जनि आपन अधिकार

चंदौली। विधान सभा चुनाव यानी लोकतंत्र का महापर्व। इसे सकुशनल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन के साथ शिक्षण संस्थान भी जी जान से जुटे हैं। मतदान प्रतिशत बढ़े इसे लेकर विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। गुरुवार को बाबा कीनाराम इंटर कालेज रामगढ़ में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्राओं ने उपस्थितजनों को न केवल मतदान के प्रति जागरूक किया बल्कि बगैर लोभ लालच के अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लोक गीत के जरिए प्रेरित किया।

नोट लेके आपन जनि बेचिहा इमनवा हो, बेचिहा जनि आपन अधिकार…मोरे भईया हो जनि तू भुलइहा पोलिंगिया पर वोट देवे जइहा….। ऐसे ही लोकगीतों के माध्यम से छात्राओं ने मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया। मतदाता जागस्कता कार्यक्रम में छात्रों का उत्साह देखते ही बन रहा था। जनपद के कई अन्य विद्यालयों में भी मतदाता जागरूकता से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

रंगोली के जरिए किया जागरूक
विधान सभा निर्वाचन में मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु स्वीप योजना के अंतर्गत एडुलीडर्स ग्रुप के सचिन कुमार सिंह व निशा सिंह द्वारा महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में जिला पंचायत के बच्चों के सहयोग से मतदान आपका अधिकार शीर्षक विषय पर रंगोली तैयार कराई गई। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, खंड विकास अधिकारी चकिया, परियोजना निदेशक डीआरडीए उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!