
वाराणसी। मोक्ष की नगरी काशी के प्रमुख तीर्थ मणिकर्णिका घाट पर फैली अव्यवस्था और गंदगी को लेकर नगर निगम ने सख्त रुख अपनाया है। महापौर अशोक कुमार तिवारी और नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल के निर्देश पर शनिवार को नगर निगम की टीम ने घाट पर सघन अभियान चलाया। इस दौरान घाट की सीढ़ियों पर बेतरतीब ढंग से रखी लकड़ियों के ढेर हटवाकर रास्ता साफ कराया गया और दुकानदारों के लिए नए नियम लागू किए गए।
सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव के नेतृत्व में पहुंची टीम ने स्पष्ट किया कि अब कोई भी दुकानदार घाट परिसर में तीन दिन से अधिक का लकड़ी स्टॉक नहीं रख सकेगा। साथ ही प्रत्येक दुकान पर रेट बोर्ड लगाना अनिवार्य कर दिया गया है, जिसमें दुकानदार का नाम, मोबाइल नंबर और लकड़ी की निर्धारित दरें स्पष्ट रूप से अंकित होंगी। इसका उद्देश्य अंतिम संस्कार के लिए आने वाले परिजनों को किसी भी प्रकार की मनमानी और ठगी से बचाना है।

