fbpx
वाराणसी

Varanasi News: नवरात्र में निर्दयी मां ने मासूम बच्ची को गंगा किनारे फेंका, भेलपूरी बेचने वाली ने लिया गोद

वाराणसी : रविवार देर शाम अस्सी घाट पर एक महिला अपनी 2 माह की मासूम बच्ची को फेंक कर भाग निकली। बच्ची के रोने के बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे उसके बाद काफी देर तक लोगों ने आवाज दिया।

जब कोई महिला उसे लेने के लिए नहीं आई तो लोगों को एहसास हुआ कि उसे उसकी मां ने अस्सी घाट पर फेंक दिया है। जानकारी मिलने के बाद घाट पर भेलपुरी बेचने वाली सविता नामक महिला ने बच्ची को उठाया और उसे गोद में लेने के साथ ही बाजार से दूध मंगा कर उसे पिलाया।सविता द्वारा पुलिस को सूचना दिया गया। सूचना देने के बाद देर होने पर सविता बच्ची को अपने साथ अपने घर लेकर चली गई। सविता का कहना है कि नवरात्रि में उसे मां दुर्गा के रूप में लावारिस बेटी मिली है, जिसका वह पालन पोषण करेगी और उसका नाम अष्टमी रखेगी।

इस बारे में सविता द्वारा मीडिया को बताया गया कि वह भेलपुरी बेचने का काम करती है। उसने बताया कि रविवार शाम वह घाट पर मौजूद थी, इसी दौरान पीली साड़ी पहन कर एक महिला घाट पर आती है और गोद में लिए हुए सामान को वह घाट के फर्श पर रखकर कुछ देर तक वहीं टहलती है उसके बाद फरार हो जाती है। थोड़ी देर बाद महिला जो सामान रखकर फरार हुई थी उसमें से बच्ची के रोने की आवाज सुनाई देती है, उसके बाद सविता समेत आसपास मौजूद लोग वहां पहुंचकर देखते हैं तो पता चला कि करीब दो माह की मासूम बच्ची रो रही थी। इस दौरान सविता ने पुलिस को सूचना दिया। सूचना देने के बाद वह दूध की बोतल मंगा कर उसे पिलाई।

सविता का कहना है कि उसने पुलिस को सूचना दे दिया है और परिजनों के आने का इंतजार करेगी। यदि परिजन नहीं आते हैं तो उसका नाम अष्टमी रखने के साथ ही उसका पालन पोषण वह खुद करेगी। वहीं सविता द्वारा यह भी कहा गया कि मासूम बच्ची को वह अपने घर लेकर आई है और उसका पालन पोषण कर रही है बावजूद इसके कानून की जो भी प्रक्रिया होगी उसका पालन करते हुए वह बच्ची को अपने पास रखेगी।

Back to top button