क्राइमवाराणसी

Varanasi News : लापता युवक का खेत की नाली में मिला शव, नाक से बह रहा था खून, परिजन की तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज

वाराणसी : रोहनिया थाना क्षेत्र के घमहापुर गांव में मंगलवार की सुबहउस समय सनसनी फ़ैल गयी जब धान के खेत की सूखी नाली में दिलीप पटेल (34) की लाश मिली। मौके पर डीसीपी व एससीपी वरूणा जोन के अलावा रोहनिया थाने की पुलिस, फोरेंसिक टीम व डाग स्क्वायड पहुंचा। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार दिलीप दो भाईयों में बड़ा था। दिलीप मजदूरी करता था। कुछ साल पहले उसकी शादी प्रियंका से हुई थी जिससे दो बच्चे हैं। बताया जाता है कि उसकी शराब की लत और आयेदिन घर में विवाद से तंग आकर प्रिंयका दो साल पहले उसे छोड़कर बच्चों संग मायके चली गई। इससे वह तनाव में भी रहता था। परिजनों के अनुसार सोमवार को वह अदलपुरा में माता शीतला के दर्शन के लिए निकला था। इसके बाद से लापता था। परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे। मंगलवार की सुबह गांव के लोग खेत की ओर गये तो युवक की खेत की नाली में औंधे मुंह पड़ी लाश देखी। देखते ही देखते आसपास के लोगों की भीड़ पहुंची।

परिवारवाले भी पहुंचे और उसकी दिलीप पटेल के रूप में शिनाख्त की। शव के पास बच्चों के खिलौने जिसे उसने छोटे भाई के परिवार के लिए लिया था और माता शीतला का प्रसाद बिखरा पड़ा था। उसके नाक से खून बह रहा था। पुलिस का कहना है कि परिवार के लोगों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

Back to top button
error: Content is protected !!