
चंदौली। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व पूर्व चकिया एसडीएम पीपी मीणा शनिवार को औद्योगिक क्षेत्र रामनगर पहुंचे। यहां उद्यमियों के साथ बैठक कर विभिन्न मसलों पर चर्चा की। पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर पौधारोपण भी किया। बतौर अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीसीडा पीपी मीणा औद्योगिक क्षेत्र रामनगर की गतिविधियों पर नजर रखेंगे। क्षेत्र के विकास में भी इनका अहम योगदान रहेगा।

बतौर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट चंदौली में तैनात पीपी मीणा हाल ही में स्थानांतरित होकर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीसीडा कानपुर गए हैं। शनिवार को औद्योगिक क्षेत्र रामनगर पहुंचे। इंडस्ट्रियल एरिया फेज दो में उद्यमियों के साथ बैठक की समस्याओं से अवगत हुए। स्थलीय निरीक्षण भी किया। समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया। कहा उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा ताकि रोजगार के नए अवसर सृजित हो सकें। अंत में उद्यमियों के साथ पौधारोपण किया। इसके बाद चकिया के लिए रवाना हो गए।