क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

वाराणसीः हेड कांस्टेबल ने खुद को गोली से उड़ाया, पुलिस महकमे में खलबली

वाराणसी। पुलिस लाइन में रविवार को अपराह्न हेड कांस्टेबल ने सरकारी कार्बाइन से खुद को उड़ा लिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी होते ही महकमे में खलबली मच गई। जौनपुर केराकत के रहने वाले हेड कांस्टेबल अनिल राय की तैनाती वाराणसी देहात क्षेत्र में थी। एसपी देहात अमित अमित वर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या आत्महत्या का मामला लग रहा है। हालांकि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मामले की जांच कराई जा रही है। इसके पूर्व 21 सितंबर को पुलिस लाइन में ही एक दीवान ने खुदकुशी कर ली थी।
जौनपुर निवासी हेड कांस्टेबल अनिल राय पुत्र हरिकेश राय हाल ही में पीएसी से सिविल पुलिस में आए थे। उनकी तैनाती वाराणसी देहात क्षेत्र में थी। उन्हें ड्यूटी के लिए कार्बाइन दी गई थी। अनिल ने ड्यूटी समाप्त होने के बाद असलहा जमा नहीं किया और कनपटी पर गोली मार ली। जानकारी होते ही महकमे में खलबली मच गई। कैंट पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। एसपी देहात अमित वर्मा भी पहुंच गए और उन्होंने घटना के बाबत जानकारी प्राप्त की। बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दुर्घटना या आत्महत्या दोनों पहलुओं पर जांच जारी है। हालांकि यह बात भी सामने आ रही है कि हेड कांस्टेबल शुगर सहित कई बीमारियों से ग्रसित थे और परेशान रहते थे।

Back to top button