वाराणसी

UP हेल्थ रैंकिंग में वाराणसी को मिला दूसरा स्थान, सिजेरियन डिलीवरी में टॉप

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के हेल्थ रेैंकिंग डैशबोर्ड में वाराणसी को दूसरा स्थान मिला है। मार्च का स्कोर फरवरी से 5% से ज्यादा था। वाराणसी के चीफ मेडिकल ऑफिसर (CMO) डॉ. संदीप चौधरी ने कहा कि सबसे बेहतर प्रदर्शन सिजेरियन डिलीवरी में देखने को मिली है। इस मामले में वाराणसी को प्रदेश में पहला स्थान मिला है।

अराजी लाइन ब्लॉक CHC लगातार तीसरे महीने डैशबोर्ड नंबर 1 पर रहा। वाराणसी के तीन ब्लॉक अराजी लाइन, बड़ागांव और हरहुआ ने सभी 8 ब्लॉक की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। डॉ चौधरी ने कहा कि सीमित और खुशहाल परिवार के लिए परिवार नियोजन के स्थायी साधन ने टॉप 10 में जगह बनाई है।

CMO ने बताया कि हेल्थ रैंकिंग डैशबोर्ड के इंडीकेटर्स में HIV के लिए गर्भवती स्क्रीनिंग में सभी ब्लॉक का प्रदर्शन अच्छा है। बच्चों के नियमित टीकाकरण में बड़ागांव, हरहुआ, काशी विद्यापीठ और जिला अस्पताल का प्रदर्शन 100% है।

सीमित और खुशहाल परिवार के लिए परिवार नियोजन में अराजीलाइन, चिरईगांव, बड़ागांव, हरहुआ, काशी विद्यापीठ, सेवापुरी और पिंडरा टॉप पर रहे।

गृह आधारित नवजात शिशु देखभाल के लिए सभी अराजीलाइन, चिरईगांव, चोलापुर, हरहुआ, काशी विद्यापीठ, सेवापुरी और पिंडरा का प्रदर्शन 100% है।

संस्थागत प्रसव में बड़ागांव, चोलापुर, हरहुआ, काशी विद्यापीठ का प्रदर्शन अच्छा रहा है। इसके अलावा कम से कम चार प्रसव पूर्व जांच में जिला अस्पताल सहित सभी ब्लॉक का बेहतर प्रदर्शन है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!