क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

chandauli news: सात माह पुराने हत्याकांड का हुआ राजफाश, मरवाने वाला भी दोस्त मारने वाले भी दोस्त, पुलिस को करते रहे गुमराह, बेहद दिलचस्प है कहानी

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने सात माह पुराने हत्याकांड का खुलासा किया है। अवैध संबंधों के चलते दोस्त ने ही दोस्त की हत्या करा दी। मृतक और हत्यारे भी एक दूसरे के साथी थे। एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विगत वर्ष जुलाई माह में हनुमानपुर शाहकुटी निवासी सिद्धांत उर्फ शैलेष की हत्या कर दी गई थी। आरोपी पुलिस को गुमराह करते रहे। लेकिन पुलिस ने भी कड़ी से कड़ी को जोड़ते हुए न सिर्फ हत्याकांड का राजफाश किया बल्कि आरोपियों तक भी पहुंच गई।

बेहद दिलचस्प है हत्याकांड के पीछे की कहानी
प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पांडेय ने बताया कि पीडीडीयू नगर के हनुमानपुर शाहकुटी निवासी शैलेष और विशाल भारती अच्छे दोस्त थे। शैलेष का प्रेम प्रसंग विशाल की बहन से चल रहा था तो विशाल के संबंध शैलेष की चचेरी बहन से जुड़ गए थे। कुछ सालों तक सबकुछ ठीक चलता रहा। इसी बीच विशाल की बहन की शादी हो गई। लेकिन शैलेष उससे बात करता रहा। विशाल ने शैलेष को समझाया कि अब बहन की शादी हो गई है वह उससे दूर रहे। लेकिन शैलेष मानने को तैयार नहीं था। विशाल को लगा कि शैलेष अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो उसकी बहन की शादी टूट जाएगी। लिहाजा उसने शैलेष को ठिकाने लगाने का मन बना लिया। मोहल्ले का रोहित भारती विशाल की फर्नीचर की दुकान पर काम करता था। विशाल ने रोहित को अपना प्लान बताया और शैलेष की हत्या के लिए तैयार कर लिया। रोहित और शैलेष भी दोस्त हुआ करते थे। बावजूद रोहित हत्या के लिए तैयार हो गया। उसने कालोनी के ही राहुल और देवांश को अपने प्लान में शामिल कर लिया। रोहित 12 जुलाई 2022 को साथियों के साथ शैलेष के मकान में चाय पीने के बहाने गया और रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पंखे से लटका दिया। यही नहीं पुलिस जब मौके पर पहुंची तो हत्यारे भी वहां मौजूद थे। शव को पंखे से नीचे उतारने से लेकर अन्य कार्यों में पुलिस का सहयोग तक किया। पुलिस भी शुरूआत में मामले को आत्महत्या मानकर चल रही थी। लेकिन जांच में कई ऐसी बातें निकलकर सामने आईं जो हत्या की ओर इशारा करने लगीं। इस बीच मुगलसराय कोतवाली से कई प्रभारी भी बदल गए। अंत में दीनदयाल पांडेय और उनकी टीम ने एक आरोपी रोहित भारती को दबोच लिया, जिसने पूछताछ में न सिर्फ अपना जुर्म कबूला बल्कि हत्याकांड की पूरी कहानी भी बताई।

Back to top button
error: Content is protected !!