वाराणसी

वाराणसी सिटी से जोधपुर जाने वाली ट्रेनें 21 जनवरी तक रद्द, देखें पूरी लिस्ट

वाराणसी। जयपुर मंडल में खातीपुरा रेलवे स्टेशन के रिमॉडलिंग का कार्य चल रहा है। इसके चलते इस स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होना है। इस कारण कई ट्रेनों का परिचालन रद्द और मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है। रद्द हुई ट्रेनों में वाराणसी सिटी से जोधपुर जाने और जोधपुर से वाराणसी सिटी आने वाली ट्रेनें शामिल हैं। इनमें एक ट्रेन का मार्ग परिवर्तित किया गया है।

उत्तर रेलवे लखनऊ की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा के अनुसार, वाराणसी सिटी से जोधपुर तक जाने वाली मरुधर एक्सप्रेस (14853) 9, 11, 16, 18 व 21 जनवरी को रद्द रहेगी। मरुधर एक्सप्रेस (14863) 10, 13, दे17 व 20 जनवरी और मरुधर एक्सप्रेस (14866) 12 व 19 जनवरी को निरस्त कर दी गई है।

इसी तरह जोधपुर से वाराणसी सिटी आने वाली मरुधर एक्सप्रेस (14854) 9,12,16 व 19 जनवरी और मरुधर (14864) 8,10,15,17 व 20 जनवरी को निरस्त रहेगी।

वहीं, वाराणसी सिटी से अहमदाबाद जाने वाली अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस (19408) का मार्ग परिवर्तित किया गया है। यह ट्रेन 7 जनवरी को रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-फुलेरा की जगह अब रेवाड़ी-रींगस होते हुए फुलेरा जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!